top of page
Search
  • alpayuexpress

कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों कि सेवा के लिए लगातार समर्पित रहूंगी:प्रियंका यादव





कासीमाबाद/ गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों कि सेवा के लिए लगातार समर्पित रहूंगी:प्रियंका यादव

जुन सोमवार 29-6-2020


( दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


कासीमाबाद गाजीपुर। कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों कि सेवा में समर्पित प्रियंका यादव पत्नी धर्मेंद्र यादव भावी प्रत्याशी कासिमाबाद तृतीय ने कहा है कि कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश परेशान है।इसके संक्रमण से बचने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है।व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने में ही भलाई है और हां हाथों को बार-बार धोते रहना है और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना तो नितांत आवश्यक है।चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है।यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डालें।छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू पेपर से ढंकें।उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में डालें।अनलॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करें।अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना बहुत जरूरी है।दिन भर में कम से कम एक बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।गुनगुने पानी पीने की आदत इसमें मददगार है।

1 view0 comments
bottom of page