- alpayuexpress
कोरोना कहर जारी,मंगलवार को नए मामलों में 12 मिश्रबाजार के
कोरोना कहर जारी,मंगलवार को नए मामलों में 12 मिश्रबाजार के
जुलाई मंगलवार 21-7-2020
( अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
*गाजीपुर।* मंगलवार को एक बार फिर जिले में काफी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 25 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जिनके बाद जिले में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 621 पहुंच चुका है। अब तक 8 की मौत भी हो चुकी है। आज आए 25 नए मामलों में 12 मिश्रबाजार के हैं जबकि एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन और जिला अस्पताल से भी एक-एक नए कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं।