top of page
Search
  • alpayuexpress

कोरोना अलर्ट की व्यवस्था इस बैंक शाखा तार-तार,किसी बड़ी अनहोनी की आशंका प्रबल



कोरोना अलर्ट की व्यवस्था इस बैंक शाखा तार-तार,किसी बड़ी अनहोनी की आशंका प्रबल


जुलाई बुधवार 15-7-2020


( अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


*मरदह गाजीपुर।* क्षेत्र के बैंक शाखाओं में प्रतिदिन सोशल डिस्टैन्ड का धज्जियां उड़ाई जा रहा है।पीएम व सीएम के आदेशों व अपील को किया रहा धूमिल।न लोग मानने को तैयार न ही बैंक शाखा अमल कर रही है।कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।परन्तु इसका असर क्षेत्र में मात्र दिखावा लग रहा है।सामाजिक दूरी के उल्लंघन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार व्यवस्था तार-तार होती नजर आ रही है।मंगलवार को बैंक शाखा यूनियन बैंक के बाहर तनिक भी सोशल डिस्टैन्ड का पालन नहीं हो रहा है।कर्मचारियों के लापरवाही प्रतिदिन देखने को मिल रही उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा।इसी शाखा का बगल में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र खुले आसमान के नीचे पुलिस के नजरों के सामने ही इस बैंक सहित अन्य बैक केंद्र सोशल डिस्टेन्ड का पालन करने व लोगों से कराने में असमर्थ हैं।क्षेत्र के बैंक शाखा प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे है।उपभोक्ता खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप में सुबह 7 बजे शाखा पर आकर लाइन लगा रहे।जिसमें अधिकांशतः लोगों के मास्क भी नहीं है न ही सामाजिक दूरी का ख्याल है।शाखा पर ग्राहकों को पीने के पानी के भी लाले पड़े हैं।उपर से कड़ी धूप में ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।इस कोरोना वायरस की बीमारी का खौफनाक मंजर चल रहा हैं उसके बाद भी खुलेआम सोशल डिस्टैन्ड की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

1 view0 comments
bottom of page