top of page
Search
  • alpayuexpress

कोरोना अलर्ट : कोतवाल की अपील पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बनाए सुरक्षा गोले





कोरोना अलर्ट : कोतवाल की अपील पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बनाए सुरक्षा गोले


जून गुरुवार 4-6-2020


( कृष्णा चौहान की रिपोर्ट ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


औड़िहार। कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार को क्षेत्र के औड़िहार बाजार में अपने दुकानों के सामने स्थानीय दुकानदारों द्वारा सुरक्षा गोला बनाया गया। मंगलवार की शाम को कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य द्वारा औड़िहार बाजार में दुकानदारों से अपील की गई थी कि सभी दुकानदार सोशल डिस्टेस्टिंग का ग्राहकों से पालन करायें। गाइड लाइन के अनुसार अपने दुकानों पर एक मीटर की दूरी पर गोला बनायें तथा मास्क न लगाने वाले ग्राहकों को सामान न बेचें और उनसे मास्क पहनकर आने को कहें। इसके अलावा अपनी दुकानों पर सैनेटाइजर के साथ ही एक बाल्टी पानी व साबुन दुकान रखें। मिठाई आदि के विक्रेता दुकानों पर बिठाकर न खिलाएं। कोतवाल की अपील पर सभी दुकानदारों ने बुधवार को दुकानों पर गोला बनाया।

1 view0 comments
bottom of page