- alpayuexpress
क्या लूटपाट का अड्डा बन गया है मछलीशहर ब्लाक ?
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई मंगलवार 19-5-2020
क्या लूटपाट का अड्डा बन गया है मछलीशहर ब्लाक ?
भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे मछलीशहर विकास खंड में लाखों के गबन के मामले में कई परत खुलनी बाकी, कई भ्रष्ट खिलाडी़ जांच के घेरे में ।
भ्रष्टाचार में लिप्त मास्टर माइण्ड को बचाने की हो रही पूरी कोशिश, प्यादों पर दर्ज हुआ मुकदमा ।
पर्दे के पीछे से मोटी रकम हड़पने वाला दिखा रहा सन्यासी भूमिका , जांच में पहुंच सकता है सीखचों के पीछे ।
*जौनपुर।* जिले में ग्राम रोजगार सेवकों और 54 मनरेगा कार्मिकों के तीन साल के मानदेय की रकम के 70.45 लाख रुपये की हेराफेरी ब्लाक के कर्मचारियों ने की है। यह रकम कंप्यूटर आपरेटर के बचत खाते भेज दी गई थी। इसकी जानकारी होने पर बीडीओ ने लिपिक शकील अहमद अंसारी, लेखा सहायक सूर्य कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीडीओ राजन राय ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों समेत ब्लाक में तैनात 54 मनरेगा कार्मिकों का तीन साल से मानदेय रुका था। लॉक डाउन को देखते हुए इन कर्मचारियों के बकाया मानदेय भुगतान के लिए 12 मई को शासन से 70 लाख 45 हजार 600 रुपये भेजे गए थे।
जिस खाते में शासन से यह धनराशि भेजी जानी थी, उसकी जगह ब्लाक के लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत तीन कर्मचारियों ने कूट रचना कर कंप्यूटर ऑपरेटर के बचत खाते में पूरी धनराशि मंगा ली। इसकी जानकारी होने पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर तीनों कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन, जालसाजी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर सुबह मछलीशहर ब्लाक कार्यालय के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।