- alpayuexpress
कूड़ा गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को पड़ा मंहगा, इंस्पेक्टर सहित सात निलंबित

कूड़ा गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को पड़ा मंहगा, इंस्पेक्टर सहित सात निलंबित
जून शुक्रवार 12-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
बलरामपुर/ लखनऊः जिले से बुधवार शाम शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हाथ लगाना मुनासिब नहीं समझा और शव को कूड़ा गाड़ी में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जैसे ही मामले का वीडियो सामने आया आलाअधिकारी हरकत में आए और स्पष्टीकरण देना शुरू किया।
उतरौला कोतवाली क्षेत्र स्थित तहसील गेट के सामने एक अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा था। जिसकी शिनाख्त सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के सहजौरा गांव निवासी झिनकन उर्फ अनवर के रूप में हुई थी।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने पूरे मामले की जांच एस.डी.एम उतरौला को सौंपी है। वहीं एस.पी. देवरंजन वर्मा ने बताया कि यह बहुत ही संवेदनहीन घटना है। एक मृत व्यक्ति के शव को नगर पालिका के कूड़ा ढोने वाले वाहन में लादकर ले जाया जा रहा है।
किसी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए। साथ ही इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 7 लोगों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में एक सब इंसपैक्टर, 2 आरक्षी के साथ नगर पालिका ते 4 कर्मचारी शामिल हैं।