top of page
Search
  • alpayuexpress

कुएं में गिरे दो सांडों को ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद अनोखी तरकीब से निकाला, कुएं की रेलिंग



कुएं में गिरे दो सांडों को ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद अनोखी तरकीब से निकाला, कुएं की रेलिंग बनवाने की मांग


जून शनिवार 6-6-2020


(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)


*बहरियाबाद।* क्षेत्र के लारपुर गांव की सीमा पर स्थित कुएं में शुक्रवार की रात दो सांड गिर गए। जिसके बाद अगले दिन ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। शनिवार की सुबह स्थानीय धर्मदेव यादव को जब कुएं में दो सांडों के गिरने की खबर मिली तो उन्होंने 100 नंबर सहित अन्य कई परिचितों को फ़ोन किया। लेकिन किसी के द्वारा मौके पर न पहुंचने पर अंततः उन्होंने गांव के 10-12 लोगों को जुटाया और खुद ही 15 फीट सूखे कुएं में उतरकर सांडों के गले में रस्सी बांधी। इसके बाद पंपिंग सेट से कुएं में पानी भरना प्रारंभ किया। जैसे-जैसे पानी भरता गया, लोग रस्सी से बंधे दोनों सांडों को ऊपर खींचते रहे। कुछ ही देर में एक सांड बाहर आया उछलकर तेजी से फरार हो गया। वहीं दूसरा निकलने के बाद वहीं गिर गया लेकिन कुछ ही देर में वो भी फरार हो गया। इस मौके पर विनोद सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान शैलेश यादव, विजई यादव, बब्लू, राजन आदि रहे। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी दो बार उसी कुएं में मवेशी गिर चुके हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने आराजी कस्बा सवाद (बहरियाबाद) के ग्राम प्रधान से उक्त निष्प्रयोज्य कुएं की रेलिंग बनवाने की मांग की है।

3 views0 comments
bottom of page