top of page
Search

कड़ाई से निपटा जाएगा!...त्योहारो के मद्देनजर डीएम,एसपी की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

alpayuexpress

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


कड़ाई से निपटा जाएगा!...त्योहारो के मद्देनजर डीएम,एसपी की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। आगामी त्योहारो को मद्देनजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक एसपी रोहन पी बोत्रे की उपस्थित में हुई। इसमें डीएम ने लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील की।

नवरात्र, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ पूजन आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों एव धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में डीएम ने जनपद में शांति एवं अमन चैन, गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए त्यौहारों को मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, जो पहले से लागू है, यथावत उसका पालन करना होगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकाले जाएंगे। उन्होंने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग नहीं कर सकता है और ना ही कोई ऐसी भड़काऊ भाषण देगा, जिससे किसी संप्रदाय के व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचे। जिलाधिकारी ने जनपद में त्योहारों को मद्देनजर साफ-साफाई, प्रकाश, विद्युत, पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क की मरम्मत कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। इसकी स्वच्छ एवं साफ-सुधरी छवि को बरकरार रखने के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आपस में संवाद करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपना त्यौहार मनाने की स्वतंत्रता है। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी एवं माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं। भाईचारा, कौमी एकता, गंगा जमुनी तहजीब के लिए हमारा जनपद जाना जाता है, इसको बरकरार रखा जाए, कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए यह आपके सहयोग के बगैर संभव नहीं है। उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों एवं धार्मिक गुरुओं ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का वचन दिया। इस अवसर समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षत एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

5 views0 comments

Commentaires


bottom of page