top of page
Search
  • alpayuexpress

क्षेत्र पंचायत सदस्य को पीएम आवास की जांच कराना पड़ा भारी!..ग्रामीणों ने मारपीट का किया लहूलुहान

क्षेत्र पंचायत सदस्य को पीएम आवास की जांच कराना पड़ा भारी!..ग्रामीणों ने मारपीट का किया लहूलुहान


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


दुल्लहपुर/गाजीपुर:- क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रधानमंत्री आवास में कर रहे भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार उजागर करने पर ग्रामीणों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया बीते दिन पूर्व में थाना दुल्लहपुर अंतर्गत क्षेत्र के बखरा गांव में प्रधानमंत्री आवास की जांच कराने से खार खाए लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसके पांच स्वजनों मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद राम ने बताया कि गांव के प्रधान तथा पंचायत सचिव की मिलीभगत से अपात्रों से पैसा लेकर आवास दिया जा रहा था

जबकि पात्रों का नाम सूची से काट दिया गया इसके संबंध में डेढ़ माह पूर्व उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर पात्र ,अपात्र की जांच कराने की मांग की थी बुधवार को जांच अधिकारी मामले की जांच करने के लिए गांव आए थे जो जांच करके चले गए जिसके बाद विरोधियों में खलबली मच गई और खार खाए पीड़ित से वाद-विवाद शुरू कर दिया तुरंत लाठी-डंडे से हमला कर क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद राम कीसुनी राम ,रीता देवी ,अंजली देवी ,सोमनाथ को मारपीट कर घायल कर दिया इसके संबंध में बिशुनी, प्रदीप, धर्मेंद्र, संदीप, सतीश सचिन ,प्रिंस और अनिकेश के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया

घटना के संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष से जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिखें तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है

7 views0 comments
bottom of page