क्षेत्र की समस्या जस की तस!...क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर पत्रकार ने किया सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
⭕ओवरलोडेड हैवी वाहन से क्षतिग्रस्त हो चुका है सड़क
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरम्मरपुर बाजार से जमानिया सेतू का मार्ग हैवी ओवरलोडेड वाहनो से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिससे राहगीरों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित उपाध्याय ने क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत किया।
शिकायत का निस्तारण '' उक्त मार्ग चौड़ीकरण सेदृढ़ीकरण के स्वीकृत है एवं कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही कार्य करा दिया जायेगा" लिखकर कर दिया गया।
एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ्ढा मुक्त सड़क होने के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते रहते हैं लेकिन यह सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।
इस बाबत पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र की समस्या हमारी समस्या है इस प्रकरण को लेकर मैंने खबर को भी प्रकाशित किया था।
उन्होंने बताया कि इसी रास्ते सासंद विधायक व आलाधिकारी जाते हैं,क्या किसी का इस रास्ते पर निगाह नहीं पड़ता है।
अमित ने बताया कि लगाये गये इस रिपोर्ट से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं,इस क्षतिग्रस्त सड़क पर लागातार दुर्घटनाएं होती रहती है मैंने इस प्रकरण पर पीडब्ल्यूडी के एक्सीएन के.पतंजलि श्रीवास्तव से बात कर चुका हूं उनके द्वारा बहुत जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया।
Commentaires