top of page
Search
  • alpayuexpress

क्षेत्रीय जनता के "रियल हीरो" और युवाओं के "रोल मॉडल" विधायक वेदी राम!...लोक नायक जो जनता के दिलो पर

क्षेत्रीय जनता के "रियल हीरो" और युवाओं के "रोल मॉडल" विधायक वेदी राम!...लोक नायक जो जनता के दिलो पर करते हैं राज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां के पिछले सभी विधायकों के राजनैतिक सामाजिक और जनता के साथ दिल से जुडाव की बात की अगर चर्चा जनता में आतीं हैं तो विजय राम बिधायक के साथ वर्तमान विधायक वेदी राम जी का नाम का चर्चा जन जन की जुबानी सुनी जाती है सुभासपा के विधायक मा0 वेदी राम जी का कार्यालय अम्बेडकर मोड हंसराजपुर पर जनता दर्शन पर काफी भीड़ होती है जहां क्षेत्रिय विधायक से अपने होने वाली परेशानियों को जनता द्वारा रखा जाता है जिसका तत्काल निवारण मा0 बिधायक जी द्वारा या उनके प्रतिनिधि पुत्र राजीव सिंह वेदी व अरबिन्द जी के द्वारा किया जाता है व क्षेत्रीय युवाओं का क्रीडा प्रतियोगिता उद्घाटन व इस लग्नोत्सव में सभी कन्या पक्ष के द्वाराचार के साथ प्रतिनिधि आकस्मिक घटना पर पीड़िता के दरवाजे पर पहुंच ढांढस बधा तत्काल सहयोग करना किसान ब्यापारि छात्र मजदूर के साथ के लगाव के साथ हर नौजवानों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का कार्य सुबह मार्निंग वाकिंग टाकिंग करते समय नौजवानों के बीच देखा जाता है। यही जनप्रियता और लोकप्रियता का राज़ है जखनियां के यशस्वी विधायक वेदी राम जी का।*

5 views0 comments

Comments


bottom of page