top of page
Search
  • alpayuexpress

क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में!...कोतवाली सैदपुर में यातायात नियमों के पालन के संदर्भ में याता

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में!...कोतवाली सैदपुर में यातायात नियमों के पालन के संदर्भ में यातायात रैली


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में कोतवाली सैदपुर में यातायात नियमों के पालन के संदर्भ में यातायात रैली सम्पन्न हुई। रैली में इंटरनेशनल कॉलेज बासुपुर सैदपुर के बच्चों ने भागीदारी निभाई। पुलिस और विद्यार्थियों की इस रैली को उप जिलाधिकारी / क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


रैली में बच्चों को यातायात के नियमों के पालन किये जाने की अपील करते हुए सुंदर स्लोगन की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली सैदपुर से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सैदपुर तक रुटमार्च निकाला। रैली में शामिल लोगों द्वारा जगह- जगह लोगों को जागरुक किया गया और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही साथ रैली के दौरान मिशन शक्ति के बारे में भी महिला पुलिस उपनिरीक्षक व आरक्षी गणों द्वारा बच्चियों के साथ मिलकर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वहीं सड़क पर अनियंत्रित तरीके से चल रहे वाहन चालकों के चालान भी किये गये।

2 views0 comments
bottom of page