top of page
Search
alpayuexpress

क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारी वंदना सिंह की क्षेत्र में खूब रही चर्चा!..नगर निकाय चुनाव को सम्पन्

क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारी वंदना सिंह की क्षेत्र में खूब रही चर्चा!..नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन समेत सभी अधिकारियों मुस्तैदी के साथ नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराया ।पूरे नगर में सभी गठित सचल दस्ते के साथ पुलिस महकमा भी सक्रिय दिखा ।वही क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द शाही ने स्ट्राँग रूम की देख रेख के लिए दिशा निर्देश दिए ।वही क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द शाही ,थानाप्रभारी निरीक्षिका वंदना सिंह ,चौकी प्रभारी निरीक्षक राम कुमार दुबे विशेष चर्चा में छाए रहे छाए रहे और हर किसी के जुबान पर यही शब्द निकल रहे थे की ऐसे अधिकारी यहां रहे तो निष्पक्ष चुनाव होगा संभव है अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी कोतवाल प्रभारी बंदना सिंह क्षेत्राधिकारी डीजे आनंद शाही आपस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता करते हुए नजर आए वही महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिलाओं को व्हीलचेयर से किसी तरह वोट कराने में नजर आ रही थी और सैकड़ों पुलिसकर्मियों एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page