क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में!.. देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी हुआ गिरफ्तार
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
भुड़कुड़ा:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन व प्रभारी भुड़कुड़ा महोदय के सफल नेतृत्व मे उ0नि0 सलाहुद्दीन मय हमराह के दिनांक 31.01.2023 समय 17.30 बजे सब्जी मण्डी तिराहा जखनियाँ बाजार से अभियुक्त मोनू कुमार पुत्र शिवधारी राम निवासी ग्राम मंझनपुर (अलीपुर मदरा) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध आयुध अधिनियम की धारा 3/25 में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया । *गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण-* मोनू कुमार पुत्र शिवधारी राम निवासी ग्राम मंझनपुर (अलीपुर मदरा) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर *आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 0015/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर *गिरफ्तारी का दिनाँक समय व स्थानः-* दिनाँक 31.01.2023 समय 17.30 बजे *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1.उ0नि0 सलाहुद्दीन 2.का0 राहुल मिश्रा 3.का0 साहुल गुप्ता
Comments