गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
क्रेन में अचानक लगी आग!...आग लगने से क्रेन जली।
रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी थी क्रेन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- पुल के गार्डर उठाने के काम मे लगी थी क्रेन। निर्माण कार्य मे लगी क्रेन में अचानक लगी आग।किसी तरह आग पर पाया गया काबू। गंगा पर बन रहा है रेल कम रोड ब्रिज। सदर कोतवाली क्षेत्र के झींगुर पट्टी इलाके की घटना।
ग़ाज़ीपुर से है।जहां आज एक क्रेन में अचानक आग लग गयी।अचानक आग लगने से क्रेन बुरी तरह जल गयी।क्रेन में आग लगने की ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के झींगुर पट्टी इलाके में हुई।क्रेन रेल कम रोड ब्रिज के निर्माण में लगी थी।क्रेन पुल के गार्डर उठाने के काम मे लगी थी,कि इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गयी।निर्माण कार्य मे लगी क्रेन में अचानक आग लगने से ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।ग़ाज़ीपुर में गंगा पर रेल कम रोड ब्रिज बन रहा है।ब्रिज के निर्माण कार्य मे ही क्रेन लगी थी,कि इस दौरान ये हादसा हुआ।
Comments