क्या पुलिस गाजीपुर की राजनीतिक पोस्टर पर हैं छत्रछाया ?!..आगामी लोकसभा चुनाव के आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन
अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना के अंतर्गत हरदासपुर खुर्द गांव के पास गाजीपुर आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर गाजीपुर मऊ बॉर्डर पर स्थित जनपद में स्वागत गेट पर लगी गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का पोस्टर आज तक शासन प्रशासन के नहीं हटा पाए। आगामी लोकसभा चुनाव के बिगुल बसे ही पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर गए और सारे राजनीतिक फंडिंग को हटाना शुरू कर दिया लेकिन गाजीपुर आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित भव्य गेट पर लगी गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का पोस्टर आज तक नहीं हटाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष का पोस्टर राजनीतिक गलियारों में सुर्खिया बटोर रही है। वहीं लोगों में चर्चा है कि पुलिस प्रशासन गाज़ीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पोस्ट को प्रचार प्रसार के लिए छोड़ दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद शासन प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर चुके हैं। लगातार जगह जगह लगे राजनीतिक पोस्ट हटाने से लेकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। लगातार गाजीपुर आजमगढ़ मऊ सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस गस्त के साथ ही बैठक करके लोगों से शांति का माहौल बनाने की अपील करते हुए अराजकत तत्व पर पैनी नजर रखें।
Kommentarer