क्या ग्राम प्रधान व अन्य 2 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज!...लोगों को सड़कों पर रात के अंधेरे में लूटता है ये ग्राम प्रधान?
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के तिसड़ा गांव निवासी युवक ने भाला बुजुर्ग ग्राम प्रधान पर मारपीट व लूट का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। नौरंगाबाद चट्टी के पास बुधवार रात तिसड़ा गांव निवासी सोनू सिंह की बाइक को रोककर भाला बुजुर्ग के ग्राम प्रधान बृजेश यादव व अन्य ने उसे मारपीटा और फिर उसके पास से 5 हजार रुपये छीन लिया। इसके बाद उसके बाइक की चाभी व मोबाइल छीनकर दूर फेंककर फरार हो गए। पीड़ित सोनू सिंह की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने ग्राम प्रधान बृजेश यादव निवासी महन भाला बुजुर्ग व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि वो बुधवार की रात करीब दस बजे अपनी चकफरीद निवासिनी बुआ के घर से बाइक से वापिस जा रहा था। बताया कि जैसे ही वो नौरंगाबाद चट्टी के पास पहुंचा तो पीछे से चार पहिया ने ओवरटेक कर रोक दिया। जिसमें से तीन लोग उतरे और उसे मारपीट कर जेब में रखे 5 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक की चाभी छीन लिया। बताया कि तीन बदमाशों में से एक व्यक्ति को पहचान लिया, जो महन गांव (भाला बुजुर्ग) निवासी बृजेश यादव थे। बताया कि वो ग्राम प्रधान भी हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments