top of page
Search
  • alpayuexpress

क्या इस बार जीत निश्चित है!...सादात से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुमन ने किया नामांकन,पिछले चुनाव

क्या इस बार जीत निश्चित है!...सादात से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुमन ने किया नामांकन,पिछले चुनाव में सिर्फ 196 वोट से मिली थी शिकस्त


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर पंचायत सादात से अध्यक्ष पद के लिये रविवार को मात्र एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुमन यादव ने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा भरा। उनके साथ सपा नेता गरीब राम, विनय यादव पिन्टू, हरेन्द्र यादव, अंकित बरनवाल, हंसराज गुप्ता, रंगीला यादव, रामप्रवेश गोड़, ऋषिकेश कुशवाहा, अवधेश यादव, अमलेश, रामनिवास आदि रहे। वहीं सभासद पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि रविवार के दिन तीन लोगों ने फार्म खरीदा। गौरतलब है कि सुमन यादव बीते 2017 के चुनाव में भी सपा की उम्मीदवार थीं और भाजपा की प्रमिला यादव से महज 196 वोट के अंतर से हार गयी थीं। उस चुनाव में सुमन को 2035 और प्रमिला को 2231 वोट मिले थे। देखना यह है कि इस बार चुनाव में क्या होता है।

1 view0 comments
bottom of page