top of page
Search
alpayuexpress

कोविड-19 के प्रति जागरूक करके टीकाकरण !...भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में हुआ टीकाकरण

जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


कोविड-19 के प्रति जागरूक करके टीकाकरण !...भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में हुआ टीकाकरण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर/जखनिया। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करके टीकाकरण कराया गया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा जिस प्रकार से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, वो पूरे विश्व में मिसाल बन गया। आज ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचा होगा जिसको दूसरा डोज ना लग चुका हो, और अधिकतम लोगों को बूस्टर डोज लग रहा है। मोदी जी देश के लिए हमेशा दो कदम आगे की सोच रखते हैं। आज के वैश्विक दौर में स्वास्थ्य, सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री ने कई कदम उठाए हैं। कोविड-19 में जिस प्रकार से भारत में प्रबंधन किया गया विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात को लेकर मोदी जी की तारीफ की। भारत जैसे विशाल देश में जिसकी आबादी 135 करोड़ है और सभी लोगों को टीकाकरण हो जाए यह बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में जहां एक तरफ अपना देश किसी भी महामारी में दूसरे देशों की तरफ वैक्सीन के लिए देखता था, वही यह पहली बार ऐसा हुआ की स्वदेश में बनी वैक्सीन ने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया है, निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता को दर्शाता है। उचित समय पर सही निर्णय लेना मोदी जी की पहचान है। उक्त अवसर पर लोगों से आग्रह किया गया जो लोग भी दूसरा डोज लगा लिए हैं, वह बूस्टर डोज अवश्य लगाएं और जिन लोगों ने अभी तक कोई टीकाकरण नहीं कराया है अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निश्चित रूप से टीकाकरण कराएं। इस अवसर पर मंडल महामंत्री धर्मवीर राजभर, मंत्री ओम प्रकाश दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, प्रशांत सिंह, शिव शंकर चौहान, उमा शंकर राजभर, रामाश्रय पांडेय, नलनिश सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page