top of page
Search
alpayuexpress

कोमल यादव की नेक पहल!...सांसद दिनेश लाल यादव व जखनिया विधायक वेदी राम के हाथों 500 गरीब,असहाय लोगों

कोमल यादव की नेक पहल!...सांसद दिनेश लाल यादव व जखनिया विधायक वेदी राम के हाथों 500 गरीब,असहाय लोगों को कराया कंबल वितरित



आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


शादियाबाद/गाजीपुर:खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद कस्बादयालपुर में बढ़ रही ठंड को देखते हुए गुरुवार को दोपहर में

कोमल सीमेंट एजेंसी के एमडी कोमल यादव द्वारा असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि कोमल यादव सामाजिक कार्य कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है जीवन में सभी लोग अपने लिए कार्य करते हैं लेकिन अपने साथ-साथ जो सामाजिक कार्य है उसको भी करते रहना चाहिए ।यही असली सामाजिक सेवा है ।कृष्ण सुदामा ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ विजय कुमार ने कहा कि समाज में गरीब वंचित पिछड़ों की दिशा और दशा बदलने में जो प्रयास कोमल यादव ने किया है इसके लिए समाज में वह सम्मान के हकदार हैं और समाज को उनका सम्मान करना चाहिए ।

जखनिया विधायक बेदी राम ने कहा कि ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए जो पहल कोमल यादव ने किया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है ।कड़ाके की ठंड में सहयोग की सेवा ही मानवता की सेवा है। कंबल वितरण कर रहे कोमल यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और बताया कि गरीब ,असहाय की सेवा करना ही मानव धर्म है। यह कार्य पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा। इस अवसर पर 500 कंबल वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को दिया गया । टोकन व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सैफ स्टील एंड फर्नीचर के एमडी इकरामुल हक उर्फ सोनू अहमद ने किया। मौके पर प्रवेश लाल यादव ,सचिव संजय सक्सेना, प्रधान रियाज अहमद ,कैफ सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, कयामुद्दीन अंसारी, अनुराग यादव ,बृजेश यादव मौजूद रहे।

108 views0 comments

Comments


bottom of page