कोतवाल तारावती ने किया लोगों को जागरूक!..महिला सुरक्षा सहित साइबर अपराध संबंधित संगोष्ठी का हुआ आयोजन
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर।भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कवला जखनिया के प्राथमिक विद्यालय पर आज दोपहर 1:00 बजे कोतवाल तारावती ने अपने बीट के सिपाहियों को लेकर महिला सुरक्षा सग्रोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कोतवाल तारावती ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है ।महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए ।कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करें तो घबराएं नहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चिकित्सी सहायता 108, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में जानकारी दी ।वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए सरकार सख्त है ।महिलाओं को सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर पर है तथा उन्होंने कहा किसी भी घटना या असुरक्षित महसुस हो तो तत्काल पुलिस को याद करें पुलिस 24 घंटे महिलाओं को सुरक्षा के लिए तत्पर है ।उन्होंने कहा कि सूचना देने वाला का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ।उन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ अपने अधिकार को जाने। किसी भी संकट में अभी शिकायत को दर्ज कराए।ग्राम प्रधान किरण देवी ने कहा कि बालिकाओं और शिक्षिकाओं महिलाओ को हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076 ,112 सहित साइबर अपराध संबंधित मामले का तत्काल शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं एवं बच्चियों पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमर कस लिया है जिसके तहत मिशन शक्ति की शुरुआत हुई है। इस मौके पर प्रधान किरण देवी ,बीसी सखी सुमन भारती, रागिनी देवी, शीला देवी, प्रमिला देवी ,संगीता, जूही, सहित महिला कांस्टेबल भी मौजूद रही।
Comments