top of page
Search
alpayuexpress

कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन!...डीआईजी ने सुनी फरियाद, कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिसकर्

कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन!...डीआईजी ने सुनी फरियाद, कोतवाली का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर डीआईजी अखिलेश चौरसिया पहुंचे और लोगों को फरियाद सुनी। उनके सामने कुल 10 प्रार्थनापत्र आये, जिसमें से 6 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान डीआईजी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। बैरक आदि की स्थिति देखने के साथ ही मेस, कार्यालय, सीसीटीएनएस आदि देखा और संतुष्ट दिखे। कोतवाल एसपी वर्मा को निर्देश दिया कि कस्बे में शाम के वक़्त में गश्ती बढ़ाई जाए। पुलिसकर्मी पैदल गश्त करें और अपराध पर नियंत्रण करें। हलके के उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया कि वो अपने हलका में बने रहे हैं होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नजर रखें। काफी देर तक रहने के बाद वो रवाना हो गए। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, ईओ आशुतोष त्रिपाठी आदि रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page