कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न!..हिंदू व मुस्लिम धर्म के लोगों को किया गया संबोधित
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर स्थित कोतवाली पदभार संभालते ही परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। हिंदू व मुस्लिम धर्म के लोगों को संबोधित किया। कहा कि मुहर्रम के दौरान जिस तरह से पूर्व में आयोजन होते आए हैं, उन्हीं आयोजनों को करने की इजाजत है। किसी भी तरह की नई परंपरा की शुरूआत पर सख्ती से रोक है। कहा कि जहां भी ताजिए निकलते थे, उनकी रूट मैपिंग कर ली गई है। अगर किसी कमेटी को किसी तरह की दिक्कत हो तो उसकी जानकारी दें। प्रशासनिक स्तर पर खुद से कोई निर्णय लेने की बजाय प्रशासन को सूचित करें। अगर किसी व्यक्ति द्वारा कोई अफवाह फैलाई जा रही है तो हमें सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात ताजिया के रूटों के बाबत आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष और सभी धर्म गुरु अखिलेश सिंह नित्यानंद विशाल सिंह अशफाक नसरुद्दीन इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments