top of page
Search
  • alpayuexpress

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान उठाया आवाज तो दिखाया धौस!...ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान उठाया आवाज तो दिखाया धौस!...ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा लगाया राशन कम देने का आरोप


कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण हो रहे परेशान लगाया घटतौल का आरोप


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखनिया/गाजीपुर:- गरीबों के राशन हजम करना कोटेदारों की आदत बन गई है जिसे कोटेदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसमें बड़ी लापरवाही खाद्य विभाग की अफसरों के सामने नजर आ रही है अगर समय रहते हुए उचित कार्रवाई करते तो

किसी भी गरीबों के राशन में घटतौली नहीं होती ताजा मामला विकासखंड जखनिया अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बलभद्र की है जहां पर कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने कोटेदार के सामने ही मोर्चा खोल दिया और कोटेदार की मनमानी के बारे में आपबीती सुनाने लगे तो कोटेदार ग्रामीणों पर धौस जमाने लगा

उन्हें डांटने लगा ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 1 से लेकर 3 केजी राशन कम दिया जाता है और हम लोग विवश होकर अपनी बात किसी के सामने नहीं रख पाते हैं कोटेदार गोपाल शाहू से बात करने पर बताया कि मेरे द्वारा राशन कम नहीं दिया जाता है

ग्रामीणों ने कोटेदार के सामने ही बताया कि हर बार राशन कम दिया जाता है जब इसके संबंध में खाद रसद विभाग के अधिकारी जखनिया से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

1 view0 comments
bottom of page