top of page
Search
  • alpayuexpress

'कोटेदार' की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर हुई शिकायत,होगी जांच

वाराणसी/उत्तर प्रदेश


'कोटेदार' की मनमानी पर अंकुश लगाने को लेकर हुई शिकायत,होगी जांच


कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा 'उपजिलाधिकारी' से की शिकायत

मयंक कश्यप पत्रकार


वाराणसी:- रोहनिया विभागीय दरियादिली से तहसील में भ्रष्ट कोटेदार का मनमानी रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभागों की जिम्मेदारी इतनी दिलेर और उदासीन बनी हुई है कि ग्रामीण के दु:ख दर्द को सुनना मुनासिब नहीं समझते हैं। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि कौन सुनेगा किसको सुनाऊं, जब सब नासूर बने हैं।

वाराणसी के विकासखंड आराजी लाइन के ग्राम पंचायत देऊरा के कोटेदार गीता देवी पर ग्रामीणों राशन धांधली और राशन घटतौली का अरोप लगाया है। लोगों ने बुधवार को राजातालाब तहसील पर उच्चधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि भ्रष्ट कोटेदार गीता देवी राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती है। बावजूद इसके कोटेदार प्रत्येक उपभोक्ताओं को तीन किलो राशन कम देता है और पैसा जितना होना चाहिए उतना लेता है। लोगों के विरोध करने पर कोटेदार कहता है कि जहां शिकायत करनी हो कर सकते हो। कोई हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। लोगों ने अरोप लगाया कि कोटेदार कहता है कि अधिकारी खुद तीन किलो प्रत्येक यूनिट पर राशन कम देने का कह रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ लामबंद होकर आवाज उठाया। इस पर दबंग और भ्रष्ट कोटेदार कहता है कि तुम लोग जो करना हो करो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अगर ज्यादा बोलोगे तो राशन कार्ड निरस्त करवा दूंगा। कुछ लोगों ने बताया कि कोटेदार उनके राशन कार्ड निरस्त भी करवा चुका है। कोटेदार के इस मनमानी रवैया से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त। इस संबंध में राजातालाब आपूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। निष्पक्ष जांच की जाएगी जांच के आधार पर कोटेदार के ऊपर दंडात्मक एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मनोज कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार पांडेय, नंदलाल राजभर, देवनाथ पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार वर्मा, भैयालाल, ओमप्रकाश के साथ आदि ग्रामीण वासी मौजूद रहे।

1 view0 comments
bottom of page