कोटेदार की मनमानी का होगा अंत!...उच्च अधिकारी जल्द करेंगे कार्यवाही
⭕ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे शासन से लगाए न्याय की गुहार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनिया/गाजीपुर :- कोटेदार द्वारा की गईं मनमानी ,ग्रामीणों के साथ पर यूनिट कटौती के संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम सभा में इकट्ठा होकर मोर्चा खोल दिया कोटेदार मुर्दाबाद - जिंदाबाद के नारे लगाए यह कहा कि अब यह मनमानी नहीं चलेगी खबर ब्लॉक जखनिया अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर बलभद्र (विश्रामपुर) से है जहां पर ग्रामीण कोटेदार की लापरवाही व मनमानी से परेशान हो गए अपने ग्राम सभा में ही इकट्ठा होकर के कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया बताया कि कोटेदार द्वारा यह मनमानी पिछले कई वर्षों से की की जा रही है जिसके संबंध में सभी ग्रामवासी इकट्ठा हुए हैं
यह शासन प्रशासन को अवगत करा रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों पर उचित कार्यवाही करें जो प्रति कार्ड 1 से 3 किलो राशन की कटौती करता है जिससे हम सभी ग्रामीण कई वर्षों से पीड़ित है इसके लिए पत्रकारों द्वारा लगातार अखबार के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है
जब इसके संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर जखनिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्दी जांच करके कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि ग्रामीणों के द्वारा दिए गए बयान को लेकर किस तरह से संबंधित अधिकारी कोटेदार पर कार्यवाही करते हैं क्योंकि पूरे ग्रामीण एक ही स्वर में कोटेदार के खिलाफ उनकी हठीली प्रवृत्ति को अपने ग्रामसभा में इकट्ठा होकर प्रदर्शन के माध्यम से शासन को अवगत कराया हैं।
Comments