देवरिया/उत्तर प्रदेश
कोटवा मिश्र में सहभोज एवं कम्बल वितरण का हुआ भव्य आयोजन
आदित्य नारायण मिश्र ब्यूरो चीफ
देवरिया:- मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर देवरिया जनपद के विधानसभा पथरदेवा के ग्राम सभा कोटवा मिश्र में पूर्व एवं भावी प्रधान प्रत्याशी श्री व्यास ठाकुर पुत्र श्री भोला ठाकुर अपने सहयोगियों के द्वारा सहभोज एवं कम्बल वितरण करवाया|
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के हाथों सैकड़ों जरुरतमंदों को कम्बल वितरण करवाया गया|
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तिरमासाहुन के पूर्व प्रधान श्री अरविन्द तिवारी उर्फ पप्पू बाबा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पिन्टूशाही, जी विनोद यादव ग्राम प्रधान सुन्दर पूर जीपू शाही जी रामाश्रय कुशवाहा ग्राम प्रधान तिरमासाहुन, सहाबुद्दीन अंसारी पूर्व प्रधान कोटवा मिश्र ,सहारा के वरिष्ठ पत्रकार श्री गणेश मिश्र एवं क्षेत्र के सम्मानित जनता जनार्दन भारी संख्या में उपस्थित रहे|
Commentaires