कैमूर मे धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
पिंटू तिवारी ब्यूरो चीफ
अगस्त बुधवार 28-8-2024
कैमूर जिले में सोमवार की रात श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे पूरी रात श्रद्धालु भाव विभोर होते रहे। दुर्गावती प्रखंड के धनेछा गांव मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विकास तिवारी सचिव औद्योगिक संघ कैमूर, राम अवध सिंह मुखिया ग्राम पंचायत खड़सरा एवं सुनील कुमार तिवारी भावी पैक्स अध्यक्ष प्रत्यासी खड़सरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रात्रि 9 बजे भक्ति जागरण का आयोजन हुआ वहीं 11.53 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण बासुदेव की गुंज मंदिरों व घरों में सुनायी देती रही। कार्यक्रम में उपस्थित वाराणसी के भजन सम्राट गौरव जी, बांसूरी बादक पं सुनील प्रसाना एवं तबला वादक राजेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शूरूआत कृष्ण भजन छोटे से नटखट मदन गोपाला, से किया। रात्रि 12 बजे ज्यों ही श्री कृष्ण का जन्म हुआ भक्त भाव विहृवल होकर भगवान का जयकारा लगाने लगे तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण से सुख, समृद्धि के कामना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
Comments