top of page
Search
alpayuexpress

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को भाजपा जिला कार्यालय में अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर!...जिला उपाध्यक्

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को भाजपा जिला कार्यालय में अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर!...जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज ने किया स्वागत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वाराणसी से मऊ जाते वक्त उ प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज लगभग एक घंटे से ज्यादा समय भाजपा जिला कार्यालय पर व्यतीत कर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह कि अध्यक्षता मे उपस्थित कार्यकर्ताओं कि बैठक मे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे समाज का दबा कुचला व्यक्ति आज अपने को सम्मानित महसूस कर रहा है।आज समाज मे पिछली कतार मे खड़े लोग भी निर्णय लेने कि क्षमता अपने आप मे महसूस कर रहे है।उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण तारीख 10 जुन है। इस दिन सैयद सालार मसूद के पाँच लाख मुगल सेनाओं को मारकर महाराजा सुहेलदेव ने वीरता का अप्रतिम परिचय देते हुए देश को मुगल विहीन कर दिया इस तिथि को हमे "विजय महा दिवस" के रुप मे मनाना है।

उन्होंने चुनाव मे मतदाता सुचियों मे नाम न होने से मतदान से कुछ लोगों के वंचित होने पर कहा कि इस पर चुनाव आयोग से हम लोग निवेदन करेंगे कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड कि व्यवस्था देश मे स्थापित हुई है।उसी तरह से देश मे प्रत्येक मतदाता के लिए प्रत्येक चुनाव मे अलग अलग मतदाता सुची नहीं बल्कि एक सुची होनी चाहिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराजा सुहेलदेव एवं राजभर समाज के लिए लगातार समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व मे आज देश कि व्यवस्था सुधरने लगी है। न कोई भूखा है और नही कोई नंगा है। तथा हर व्यक्ति के पास स्वयं का पक्का मकान हो इसका प्रयास भाजपा ने किया है।

पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भारत के सनातनी सभ्यता,संस्कृति के रक्षा मे महाराजा सुहेलदेव का पुरुषार्थी, पराक्रमी जीवन आज भी प्रासंगिक है उनके सम्मान मे 10 जून की तिथि ऐतिहासिक ही नही बल्कि सबके लिए स्मरणीय है।

बैठक मे मा मंत्री जी को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज ने स्वागत अभिनन्दन किया, संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, संकठा प्रसाद मिश्रा, अनिल राजभर, धनेश्वर बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,सोमारू चौहान, मयंक जायसवाल, मनोज यादव, संदीप सिंह सोनू, गोपाल राय, गुड्डू राजभर, चंदन बिंद, रंजीत कुमार, हीरा कुशवाहा ,प्रदीप राजभर,मंगल गोड़,सुनिल चौहान सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page