गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
कैप्टन तन्मय सिंह ने विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं की कैरियर काउंसिलिंग
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां के सभागार में, कैप्टन तन्मय सिंह ने विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं की कैरियर काउंसिलिंग किया। कैप्टन तन्मय सिंह ने बताया कि विज्ञान वर्ग की बारहवीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को कामर्शियल पायलट बनने का अवसर मिल सकता है। उन्होंने छात्रों को कामर्शियल पायलट बनने से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा किया और उन्हें इस क्षेत्र में भी अपने कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह और कक्षा ग्यारहवीं,बारहवीं विज्ञान वर्ग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
Comments