कैथी टोल प्लाजा के पास अंबेडकर नगर डिपो की रोडवेज बस !...खाई में पलटी, दर्जनों लोग हुवे घायल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वाराणसी के रोडवेज कैंट से गोरखपुर जा रही अंबेडकर नगर डिपो की बस जिसका नंबर UP 54 AT 8142 जो वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही थी टोल प्लाजा के आगे रजवाड़ी पुल के पहले डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दाहिने तरफ गोमती नदी के करीब 100 मीटर पहले सड़क के नीचे करीब 20 फीट गिर कर पलट गई, इसमें करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए
मिली जानकारी के अनुसार बस में करीब 20-25 यात्री सवार थे ड्राइवर कंडक्टर सहित आठ आदमी घायल हैं, घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचे वही पुलिस ने एम्बुलेंस और स्थानीय व्यक्तियों की मदद से आसपास के सरकारी अस्पताल एवं दीनदयाल अस्पताल के लिए भेजा है, जहाँ घायल लोगो का इलाज किया जा रहा है
Comments