top of page
Search
  • alpayuexpress

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा!..27 फरवरी को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का होगा शिलान्यास

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा!..27 फरवरी को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का होगा शिलान्यास


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- मरदह विकासखंड के‌ परिसर मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए , ( पूर्व मंत्री ) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है । उनके मान सम्मान के लिए पूरी पार्टी कृतसंकल्पित‌ है। देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में निरंतर विकास की गंगा बह रही है। उसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केन्द्र सरकार गांव में गरीब , किसान , नौजवान सभी के उत्थान के लिए अग्रसर है। जिसके क्रम में गाजीपुर से हाजीपुर तक 6 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे के भूमि पूजन के लिए बलिया लोकसभा क्षेत्र के‌ चितबड़ागांव में 27 फरवरी को प्रस्तावित है ।

जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी‌‌ जी होंगे । उस कार्यक्रम की सफलता व मजबूती के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक मरदह ब्लाक परिसर में रखा गया है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि अधिक से अधिक से पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस मौके पर सांसद विरेंद्र सिंह के पुत्र डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह‌ के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

2 views0 comments
bottom of page