- alpayuexpress
कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो का हुआ आयोजन!...जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्व
कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो का हुआ आयोजन!...जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा झण्डा दिखाकर किया गया शुभारम्भ

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव एवं रोड-शो का आयोजन स्थान राईफल क्लब से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा झण्डा दिखाकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने श्री अन्न के उत्पादन पर जोर दिया तथा बताया कि श्री अन्न मे आवश्यक खनिज व पोषक तत्व मौजूद होते है, जो कुपोषण को दूर करता है, इसकी खेती बिना रासायनिक उर्वरक के भी सुगमता पूर्वक की जाती है। जनपद में 16000 हे0 मे बाजरा का उत्पादन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे विश्व में मिलेट्स ईयर मनाया जा रहा है। मिलेट्स का मुख्य उत्पादक देश भारत है,। मा० प्रधानमंत्री जी का सपना है कि इस महत्वपूर्ण अनाज का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में किया जाए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री अन्न का उत्पादन बढाना तथा भोज्य पदार्थों में शामिल किया जाय। मोटे अनाज सेहत के लिए बेहद उपयोगी है, फाईबर व खनिज प्रचुर मात्रा में पाये जाते है, गत वर्ष जनपद मे बाजरा खरीद हेतु दो क्रय केन्द्र करण्डा एवं मुहम्मदाबाद में खोला गया है जहाँ पर किसान 2500.00 रू0 प्रति कु० पर बिक्री की गयी। उक्त रोड-शो मे बाल विकास परियोजनाओं की महिलाओ, पी०जी० कालेज गाजीपुर के छात्रो एवं सुसुण्डी कृषक फार्मर प्रोड्यूसर से बड़ी संख्या में महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में ।