top of page
Search
  • alpayuexpress

कृषि विभाग जखनिया द्वारा!...किसान गोष्ठी में किसानों ने सिखा खेती करने का हुनर

कृषि विभाग जखनिया द्वारा!...किसान गोष्ठी में किसानों ने सिखा खेती करने का हुनर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग जखनिया द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने का तरीका अपनाना चाहिए। ऐसे तकनीकी खेती करने से पैदावार अच्छा होता है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक कृषि यंत्र कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। जिससे किसान अपनी खेती को बेहतर करके अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों का आय दुगना करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार किसानों को उन्नत किस्म का बीज सब्सिडी के साथ उपलब्ध करा रहा है, साथ ही किसान सम्मान निधि का लाभ देने के लिए जो वंचित किसान है उनका कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाकर उनका दस्तावेज जमा किया जा रहा है। जिससे किसी भी किसान का किसान सम्मान निधि से वंचित न रह जाए। इस मौके पर कई किसानों को अरहर सहित अन्य बीज वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अवधेश यति,वीरेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह ,मनोज यादव तथा पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ मनोज मिश्रा, सहायक कृषि अधिकारी मनन सिंह ,अशोक मौर्य ,वेद प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार ,हेमलता भारती, जितेंद्र यादव ,कन्हैया राम, पवन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन तकनीकी प्रबंधक बलवंत कुमार ने की।

1 view0 comments
bottom of page