कृषि भवन मंगुराही कृषक उत्पादन संगठन के सफल संचालन हेतु जेडीए ब्यूरो के द्वारा दिया गया निर्देशन।
- alpayuexpress
- Dec 10, 2022
- 1 min read
मंगुराही/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश/
कृषि भवन मंगुराही कृषक उत्पादन संगठन के सफल संचालन हेतु जेडीए ब्यूरो के द्वारा दिया गया निर्देशन।

आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र:- खबर सोनभद्र के कृषि भवन मंगुराही से है जहां जेडीए ब्यूरो आर के सिंह द्वारा कृषक उत्पादन संगठन के सफल संचालन हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जेडीए ब्यूरो आर के सिंह, उप कृषि निदेशक सोनभद्र डी के गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी जनार्दन कटियार, डायरेक्टर नीरज जी, कौशलेश पाठक, इन्द्रासन मौर्य, शिवपूजन मौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Comments