गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
कृषि निवेश मेला व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- जखनियाँ विकास खण्ड में कृषि निवेश मेला व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री रिंकू सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जखनिया यशवंत कुमार दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये,जहाँ ब्लॉक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया इस दौरान मेले में आए किसानों को मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि जखनिया श्री राधेश्याम यादव व मंच का संचालन कर रहे बलवंत कुमार द्वारा किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने की तकनीकी के बारे में बताया गया व मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के तरीके भी बताए गए जिसमें जैविक खेती, प्राकृतिक खेती आदि के बारे में किसानों को जागरूक किया गया कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र को अनुदान पर कैसे प्राप्त किया जा सकता है जिसकी विस्तृत जानकारी बताई गई और स्टाल लगाकर अलग-अलग विभाग द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया जिसमें बाल पुष्टाहार आंगनबाड़ी के तरफ से भी स्टाल लगाया गया था स्वयं सहायता समूह द्वारा उद्यमी केंद्र का स्टाल , कृषि बीमा का स्टाल ,स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां दी गई किसान मेला में ब्लॉक के सम्मानित किसान माताएं बहने सम्मानित जन आदि लोग उपस्थित होकर जानकारी लेने के साथ ही अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के भी बारे में जानकारी ली जिसमें सहायक विकास अधिकारी कृषि जखनिया श्री राधेश्याम यादव, श्री मन्नन सिंह, श्री अशोक सिंह कुशवाहा प्रभारी, वेदप्रकाश ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक श्री बलवंत कुमार प्राविधिक सहायक संतोष चौहान धर्मेंद्र कुमार पवन यादव जितेंद्र कुमार, हेमलता भारती ,निशा शर्मा, राम कृष्ण मूर्ति, कन्हैया राम आदि लोग उपस्थित रहे वही इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ ही किसानों को गीत के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से लोकगीत बिरहा गायक कलाकार विजय प्रताप यादव उर्फ संतोष यादव अपनी पूरी पार्टी सुभाष यादव, जय भारत, लाल जी, विनय ,रामबदन, आदि के साथ सुंदर गीत की प्रस्तुति किये ।
Comentarios