top of page
Search
alpayuexpress

कृषि उत्पादक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा!...किसानों को कराना होगा ई. केवाईस

कृषि उत्पादक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा!...किसानों को कराना होगा ई. केवाईसी, नहीं तो खाता में नहीं आएगा पैसा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गुरूवार को राइफल क्लब में आयोजित कृषि उत्पादक संगठनों की एक दिवसीय कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद गाजीपुर की सब्जियों एवं कृषि उत्पादो के निर्यात हेतु कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) में पंजीकरण आवश्यक है। एफ०पी०ओ० का पंजीकरण हो जाने पर दूसरे देशो को गाजीपुर की सब्जिया भेजना आसान होगा जिससे किसानों के आमदनी में वृद्धि स्वाभाविक हैं। कार्यक्रम में भदोही के कृषि उत्पादक संगठन के निदेशक डा० शाश्वत पाण्डेय ने मार्केट लिंकेज की चर्चा की और बताया कि गुणवत्ता युक्त उत्पादन करना हमारी प्राथमिकता होगी तो ग्राहक अपने आप आ जायेगे। उन्होंने कहा कि मिर्च के उत्पादन में गाजीपुर में अपार सम्भावनायें है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि, उद्यान, पशु पालन, मत्स्य पालन आदि विभाग की योजनाओं के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम के माध्यम से एफ०पी०ओ० अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। विभागो से योजनायें कैसे प्राप्त की जाये सदस्यों को जानकारी दी गयी। किसान कैसे क्लस्टर बनाए एवं कैसे उत्पादन बढाये उनको प्रशिक्षित किया गया।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि पी०एम० किसान की 14वीं किस्त आने वाली है। बिना ई०के०वाई०सी० के नहीं आएगी किसान अनिवार्य रूप से ई०के०वाई०सी० करवा ले। जिनका मो०नं० आधार से लिंक है उनका ई०के०वाई०सी० कृषि कार्मिक कर देंगे। लेकिन जिनका आधार मो० नं० से लिंक नहीं है उनको जन सुविधा केन्द्र से ई०के०वाई०सी० करवाना होगा। उद्यान पशुपालन मत्स्य के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार किसानो की आय बढ़ाने की लिए तत्पर हैं। एफ०पी०ओ० के साथ हजारो किसान जुड़े है। क्लस्टर में काम करने पर क्रय विक्रय की निरन्तरता बढ़ेगी। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नंमामि गंगे योजनान्तर्गत यूपी डास्प गाजीपुर द्वारा संचालित जैविक खेती से उत्पादित उत्पादो का विक्रय स्टाल परिसर में लगाया जिसका फीता काटकर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने स्वय उत्पाद की खरीदारी की। कार्यक्रम में जनपद के एफ०पी०ओ० के निदेशको के अलावा मण्डी सचिव नन्दगंज, अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉक्टर ओमकार सिंह, जिला कृषि अधिकारी ज्येष्ठ कृषि विपणन अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

0 views0 comments

コメント


bottom of page