- alpayuexpress
कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने का प्रकरण!...मेनका गांधी के फोन करने के बाद दर्ज हुआ केस
जोधपुर
कुत्ते को कार से बांधकर घसीटने का प्रकरण!...मेनका गांधी के फोन करने के बाद दर्ज हुआ केस

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जोधपुर: जिले के एक डॉक्टर (प्लास्टिक सर्जन) ने रविवार को क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. उसके घर में स्ट्रीट डॉग घुसा तो उसने डॉग को अपनी गाड़ी में बांधकर 5 किलोमीटर तक घसीटा. इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. फिर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डॉक्टर की कार रुकवाकर कुत्ते को छुड़ाया.
इस पर डॉक्टर ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस बुला दी. इसके बाद मेनका गांधी ने पुलिस को फोन किया, जब जाकर डॉगी को अस्पताल भेजा गया और डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज हुआ है. जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बतौर प्लास्टिक सर्जन तैनात डॉ. रजनीश गालवा शहर की सबसे पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर में रहते हैं.