- alpayuexpress
कुंवर इंटर कॉलेज नरवर में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ा धूमधाम से मनाया गया।
कुंवर इंटर कॉलेज नरवर में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ा धूमधाम से मनाया गया।

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- मरदह ब्लाक अंतर्गत कुंवर इंटर कॉलेज नरवर में आज दिन बृहस्पतिवार को 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (जिला पंचायत सदस्य) शशि प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अनादि टीवी चैनल के पत्रकार सुजीत कुमार सिंह व अल्पायु एक्सप्रेस के क्राइम रिपोर्टर सुभाष कुमार जी रहे । इस गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि ने झंडारोहण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विशिष्ट अतिथि ने इस कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों एवं बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमें कव्वाली , लोकगीत , भाषण , नाटक , लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आए हुए , क्षेत्र के सम्मानित लोगों को भावविभोर कर दिया । इस कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रप्रकाश पांडेय , चंदन चतुर्वेदी , कालिका यादव , अजय कुमार सहित छोटू यादव , कौशल चतुर्वेदी , अजय चतुर्वेदी , सुनील कुमार , जयप्रकाश सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साधु खरवार इत्यादि लोग उपस्थित रहे । तथा इस कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन राम ने किया । इस कार्यक्रम के अंत में आए हुए , मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि तथा समस्त क्षेत्रवासियों को इस विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने आभार प्रकट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया ।