top of page
Search
  • alpayuexpress

किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी बढ़ा हुआ विजली बिल भेजकर की जा रही जबरिया वसूली।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी बढ़ा हुआ विजली बिल भेजकर की जा रही जबरिया वसूली।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, तथा अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने फर्जी बढ़ा हुआ विजली बिल भेजकर की जा रही जबरिया वसूली पर रोक लगाओ, किसानो मजदूरो का उत्पीड़न बंद करो, दिल्ली पंजाब की तरह 300 यूनिट फ्री विजली दो,,विजली बिल माफ करो नीजीकरण पर रोक लगाओ, आदि सवालों को लेकर जखनियां पावर हाउस पर धरना दिया । जमानियां पावर हाउस पर धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि अगर दिल्ली पंजाब में किसानो गरीबों को 300 यूनिट फ्री विजली सरकार दे सकी तो योगी सरकार क्यो नही दे रही है । अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा करे। उन्होंने कहा, योगी सरकार मे बिजली विभाग गरीबों के घरों पर फर्जी मनगढ़ंत बिल भेजकर जबरिया वसूली कर रहा है जहां तार खंभा सिर्फ लगा है कनेक्शन नहीं है वहां भी 40-50 हजार तक बिल भेजा जा रहा है तथा गरीबों के ही घरों पर बिजली विभाग और बिजलेंस की रेड हो रही है गरीबों से अवैध वसूली की बात हो रही है नहीं दे पाने वाले गरीबों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया जा रहा है। तथा गरीबों के मुहल्ले की बिजली कट कर दी जा रही है। इनके मीटर रिडर छ़: महीने पर पचासो हजार का बिल थमाकर सदमा पहुंचा रहे हैं। गरीबों मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल है। सौभाग्य योजना में फ्री कनेक्शन देने का झांसा देकर अब योगी सरकार गरीबों को बिल जमा करने के एवज में घर बेचने पर मजबूर कर रही है।

1 view0 comments

コメント


bottom of page