किसान दिवस के पर आयोजन!..किसानों की समस्याओं को लेकर सीडीओ ने दिया निर्देश
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मे किसान दिवस का आयोजन बुधवार को विकास भवन सभागार मे आयोजित किया गया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उसके उपरान्त सी0डी0ओ ने एक-एक कर किसानों की समस्याओं को सुना, उसके उपरान्त सी0डी0ओ ने किसानो की कोई भी समस्या पर तत्काल निस्तारण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। किसानो द्वारा सिचाई हेतु पानी की समस्या, विद्युत, साधन सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु ए0आर0को-आपरेटिव को निर्देशित किया। किसानो द्वारा विद्युत की समस्या को बताये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियन्ता को समस्या का निराकरण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, एल0डी0एम गाजीपुर, तथा नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।
Comments