किसान की छरकी में उतर रहे हाईटेंशन करंट से हुई मौत!...सीएचसी लाने से पहले हुई मौत परिवार में मचा कोहराम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के वार्ड 11 मदारीपुर गांव में हाईटेंशन पोल की छरकी में करंट उतरने से खेत में बीज छिड़क रहे किसान की करंट से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वार्ड 11 निवासी जोखन यादव 40 पुत्र स्व. विक्रमा यादव अपने खेत में बाजरे का बीज छिड़क रहे थे। इस बीच वो छिड़कते हुए पीछे की तरफ खिसक रहे थे। जैसे ही वो झुके, पीछे लगी छरकी में उतर रहे करंट की जद में आकर वो गिर गए। जिसके बाद परिजन शोर मचाते हुए पहुंचे और उन्हें करंट से अलग कर उनके शरीर में राख मलकर उन्हें लेकर सीएचसी आए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो पुत्र छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Comments