किराये के मकान में चल रहा स्कूल!...न्यू ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के नाम से संचालित होता है विद्यालय
⭕सूत्रों की माने तो मान्यता में बहरियाबाद शिव मंदिर के पास दिखाई गई है स्कूल की जमीन
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां प्राइवेट स्कूल का मामला प्रकाश में जहां स्कूल की अगर मान्यता की बात करें तो मान्यता तो शिक्षा विभाग में है लेकिन जिस जगह पर मान्यता दी गई है उस जगह पर विद्यालय नहीं चलता बल्कि एक किराए के मकान में विद्यालय धड़ल्ले से संचालित किया जाता है बताते चले की प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली का मामला आए दिन सुर्खियों में रहता है तो वहीं प्राइवेट स्कूलो को खोलकर आजकल शिक्षा को बिजनेस बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनमें से एक स्कूल जो कि न्यू ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल जो कि बहरियाबाद कस्बे के जो पावर हाउस के पीछे किराए के मकान में चलता है।
एक ही क्लास में बैठते हैं तीन और 4 के बच्चे उसी में होती है पठन-पाठन का कार्य आने जाने वाले वाहनों में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा जिससे कि हो पाए बच्चों की निगरानी हो पाये। एक ही वाहन से होता है बच्चों का आवागमन अनुमान लगाइए भूसे की तरह भर कर जाते हैं स्कूल बच्चे। लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों तक नहीं रहता है जो आखिरकार कब अपने नींद से जागेगा शिक्षा विभाग और ऐसे विद्यालयों पर कब करेगा कार्रवाई इस मामले में जब वहां के प्रधानाध्यापक से बातचीत गई तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां केवल एक ही गाड़ी है जिससे बच्चों का आवागमन सुचारू रूप से चलता है लेकिन वही फायर ब्रिगेड की अगर बात करें ऑफिस समय बच्चों के क्लास में फायर ब्रिगेड का एक भी बोतल देखने को नहीं मिला और जिस जगह विद्यालय की मान्यता दी गई है। वह विद्यालय उसे जगह से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर एक किराए के कमरे में संचालित होता है फिलहाल इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडे ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है ।
Comments