- alpayuexpress
किया आत्महत्या का प्रयास!...परिजनों से नाराज होकर ट्रेन के सामने कूद गया युवक, गंभीर हाल में हुआ रेफ
किया आत्महत्या का प्रयास!...परिजनों से नाराज होकर ट्रेन के सामने कूद गया युवक, गंभीर हाल में हुआ रेफर

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
खानपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के भुजहुआं में परिजनों से नाराज होकर घर से निकले युवक ने बिहारीगंज में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें ट्रेन से टकराकर वो बुरी तरह से घायल हो गया। उसके सिर में गम्भीर चोट आई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां से रेफर कर दिया गया। भुजहुआं निवासी 20 वर्षीय नीरज राजभर पुत्र रामसतन ने परिजनों से झगड़ा किया और घर से निकल गया। बिहारीगंज में ट्रेन के सामने कूद गया। संयोग अच्छा था कि वो ट्रेन के नीचे नहीं आया। जिसके बाद उसके सिर में गम्भीर चोट लगी। परिजन उसे लेकर सीएचसी आए। जहां बेहद गंभीर हाल में उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।