top of page
Search
  • alpayuexpress

किन्नरों के बीच हुई अपने इलाके को लेकर जोरदार तकरार!.. शराब पिलाकर नेपाली किन्नर की काटी चोटी,पीड़ित

किन्नरों के बीच हुई अपने इलाके को लेकर जोरदार तकरार!.. शराब पिलाकर नेपाली किन्नर की काटी चोटी,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर


राम जन्म सोनकर पत्रकार


गाज़ीपुर:- ख़बर सैदपुर कोतवाली से है जहाँ क्षेत्राधिकार की लड़ाई को लेकर, स्थानिक किन्नरों और एक नेपाली किन्नर के बीच झगड़े का मामला पहुंचा। जहां नेपाली किन्नर ने अज्ञात स्थानीय किन्नरों पर शराब पिलाकर, जबरदस्ती चोटी काटने और ट्रिमर से सर मुड़ने का आरोप लगाया। थाने में सैदपुर किन्नर अध्यक्ष काजल की मौजूदगी में किन्नरों के इस झगड़े और मारपीट के मामले में सुलह समझौते की पंचायत हुई दोनों पक्षों ने थाने में किया समझौता, नेपाली किन्नर को मिला मांगने खाने का अधिकार

मामले की जांच कर रहे दरोगा हैदर अली मंसूरी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपस में यह सुलह समझौता हो गया है कि किन्नर बिपाशा स्थानीय ढोलक, हारमोनियम बजाने और नाचने वाले किन्नरों को साथ लेकर, अपने क्षेत्र में काम कर सकतीं हैं। लेकिन वह अपने साथ गैर किन्नर बिरादरी के किसी भी महिला या पुरुष को शामिल नहीं करेंगी। उपरोक्त शर्तों के साथ दोनों पक्षों ने थाने में लिखित समझौता पत्र देकर, मामले में आगे कोई कार्रवाई न करने की मांग किया है।

6 views0 comments
bottom of page