कासिमाबाद पुलिस का गुड वर्क!..अवैध तमंचा कारतूस के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद थाना जनपद गाजीपुर
एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गरफ्तार।
एसपी ओमवीर सिंह के द्वारा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत व जुर्म रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर,व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.11.2023 को उ0नि0 आशुतोष शुक्ला मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन से जामा मस्जिद बहादुरगंज से अभियुक्त एजाज कुरैशी उर्फ राजू पुत्र स्व0 गफ्फार निवासी कसाब टोली बहादुरगंज थाना कासिमाबाद गाजीपुर को दिनांक 24.11.2023 समय 07.20 बजे हिरासत में लिया गया । जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम एजाज कुरैशी उर्फ राजू पुत्र स्व0 गफ्फार निवासी कसाब टोली बहादुरगंज थाना कासिमाबाद गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया । दिनांक 24.11.2023 को विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त एजाज कुरैशी उर्फ राजू उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण
1. एजाज कुरैशी उर्फ राजू पुत्र स्व0 गफ्फार निवासी कसाब टोली बहादुरगंज थाना कासिमाबाद गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
1.दिनांक 24.11.2023, जामा मस्जिद थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 314/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ0नि0 आशुतोष शुक्ला
2- का0 विमलेश कुमार
Comments