वाराणसी/उत्तर प्रदेश
काशी से दर्शन पूजन करने जाएंगे गोरखनाथ धाम

मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी:- काशी सेवा शोध समिति आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आसपास के जनपदों के दर्शनीय स्थलों पर पूजा पाठ के लिए श्रद्धालु भक्तजनों के साथ जाएगी। ताकि क्षेत्रीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समन्वय स्थापित होने के साथ एकता को बढ़ावा मिले।इस बात की जानकारी देते हुए काशी सेवा शोध समिति की सचिव डॉ टीपी सिंह ने भिखारीपुर डीएलडब्लू में संस्था कार्यालय पर बताया कि काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी व मंदिरों का शहर है। काशी में जहां काशी विश्वनाथ धाम स्थापित है वहीं आसपास के जनपदों में भी आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मंदिर व आस्था के पूजा स्थल है।लोगों को एक दूसरे स्थान के पूजा केंद्रों को जानने और समझने की जरूरत है। इसे उद्देश्य की पूर्ति के लिए काशी से गोरखनाथ धाम गोरखपुर तक की यात्रा निकाली जा रही है। भक्तजन वहां पहुंचकर गोरखनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे। यात्रा 11 दिसंबर को भिखारीपुर के पोखरे पर स्थित चवनेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन पूजन करके निकलेगी। इस दौरान भिखारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह,काशी विद्यापीठ ब्लाक के पूर्व उप प्रमुख अशोक सिंह, अनिल सिंह,प्रमोद सिंह एडवोकेट, ओंकार सिंह, अवनीश पाल, अवधेश पटेल, सुरेश कुमार, रमेश सिंह,हिमांशु,राहुल,प्रशांत, धीरज,विष्णु कुमार सिंह सहित संस्था के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
コメント