- alpayuexpress
कार्य सम्राट विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता से 110 लोगों का करवाया इलाज
कार्य सम्राट विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता से 110 लोगों का करवाया इलाज

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में जून 2022 से 31 मार्च 2023 तक 110 लोगों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता दिलायी है। एम एल सी का कहना है कि हमारा ये प्रयास है कि गाजीपुर का कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज कराने से न चुके और गाजीपुर का अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति छूट न जाये यही प्रयास हैं। आपको बता दें कि गाजीपुर में भाजपा का कोई भी प्रतिनिधि न होने के कारण एमएलसी चंचल गाजीपुर के एकलौते जनप्रतिनिधि हैं जो उच्च सदन में गाजीपुर की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हैं। आज उसी की देन है कि पूर्वांचल में मुख्यमंत्री का कहीं भी दौरा होता है तो एमएलसी को सूचना पहले ही प्राप्त होती है। आर्थिक सहायता गाजीपुर में सबसे पहले प्राप्त होती है। आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुके लोगों ने एमएलसी आभार व्यक्त किया।