top of page
Search
  • alpayuexpress

कार्य सम्राट एमएलसी विशाल सिंह चंचल बने जननायक!...एमएलसी के प्रयास से 25 पीडि़तों को सीएम योगी ने दि

कार्य सम्राट एमएलसी विशाल सिंह चंचल बने जननायक!...एमएलसी के प्रयास से 25 पीडि़तों को सीएम योगी ने दिया 40 लाख की आर्थिक सहायता


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कार्य सम्राट एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ग़ाज़ीपुर के 25 पीड़ित परिवारों को लगभग 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सभी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अवगत कराया था , क्योंकि इनके इलाज के लिए पैसे की तुरंत ही जरूरत थी। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी चंचल सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसमें शिवांशी और आर्यन जैसे बहुत सारे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसमें ताजपुर की महीमा देवी, भैरवपुर की चिंता देवी, मैनपुर के ओमप्रकाश सिंह, पारा की सरिता देवी, कुकुढ़ा की तारा देवी, चुरामनपुर की कुसुम देवी, कुसी के शहाबुद्दीन खान, शेरपुर की दुजखाती देवी, गोराबाजार की सपना कुमारी, गोपालपुर जल्दी के कार्तिक मिश्रा, बरहपुर के मिथिलेश कुमार, जमानिया के आर्यन, गौरानामजद लालपुर की शिवांशी, रसूलपुर के रामअधार सिंह यादव, उपधि के धीरेंद्र प्रताप सिंह, चौथिबाँध के अशोक सिंह, चौराबोझ के सूर्यांश, सरायमुहम्मद के प्रदुम्न यादव, यूसुफपुर की ईशा, उसिया के लालबहादुर, मुहम्मदपुर से कुसुम, दुष्यंत चौहान, चकअब्दुल बहाव के विनय कुमार चंदन, भीतरी की सुमन महेंद्र मौर्या, देवरिया के मनीष कुमार राय, चकिया की पूनम देवी को मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page