top of page
Search
  • alpayuexpress

कार्यों में गुणवत्ता की कमी से शासन की छवि होती हैं धूमिल!...शिकायत मिली तो होगी कार्यवाही:डीएम

कार्यों में गुणवत्ता की कमी से शासन की छवि होती हैं धूमिल!...शिकायत मिली तो होगी कार्यवाही:डीएम


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया, स्थानीय समाचार पत्रों, जनता दर्शन, मोबाईल एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनपद में लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, खण्ड-प्रथम, खण्ड-द्वितीय एवं खण्ड तृतीय ग्रामीण अभियन्तण विभाग, जिला पंचायत व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्माणधीन/मरम्मत कराये जाने वाले सम्पर्क मार्गो की गुणवत्ता अधोमानक है। जिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर सम्बन्धित विभाग का न तो काई अवर अभियन्ता/सहायक अभियनता उपस्थित रहकर उक्त सम्पर्क मार्ग का निर्माण/मरम्मत कराता है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्माणधीन/मरम्मत योग्य सम्पर्क मार्गो की मरम्मत सम्बन्धित अवर अभियन्ता/सहायक अभियन्ता की उपस्थित में न कराकर केवल ठेकेदार से कराये जाने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है, जिससे जनपद एवं शासन की छवि धूमिल होती है यह स्थिति किसी भी दृष्टिकोण से उचित प्रतीत नहीं होती है। जिसको लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शासन/सक्षम स्तर से स्वीकृत सम्पर्क मार्गो की मरम्मत/निर्माण सम्बन्धित अवर अभियन्ता/सहायक अभियन्ता की उपस्थिति में स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार कराना सुनिश्चित करायेगें। यदि भविष्य में निार्मणाधीन/मरम्मत कराये जा रहे सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा और तद्नुसार सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु शासन/सक्षम अधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा।

1 view0 comments
bottom of page